Diwali 2024: Diwali 2024 Date: दिवाली की सही डेट को लेकर विद्वानों द्वारा अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि धार्मिक ग्रंथ धर्म सिंधु में पुरुषार्थ चिंतामणि में इस बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके अनुसार अमावस्या के निर्धारण के लिए पहले दिन प्रदोष की व्याप्ति हो और दूसरे दिन तीन प्रहर से अधिक समय तक अमावस्या हो (चाहे दूसरे दिन प्रदोष व्याप्त न हो) तो पूर्व दिन की अमावस्या (प्रदोष व्यापिनी और निशिथ व्यापिनी अमावस्या) की अपेक्षा से प्रतिपदा की वृद्धि हो तो लक्ष्मी पूजन आदि भी दूसरे दिन करना चाहिए.
दीपावली 2024 की वास्तविक तारीख क्या है? | Diwali Date 2024
काशी विद्वत परिषद और पंचांगकारों के अनुसार, इस साल 31 अक्टूबर के दिन ही दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार इसी तिथि को सही बताया जा रहा है. इस दिन अपराह्न 3 बजकर 52 मिनट से अमावस्या की शुरुआत हो जाएगी और अमावस्या तिथि का समापन 1 नवंबर की शाम 5 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा. दिवाली की पूजा (Diwali Puja) का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में ही होता है इस चलते दिवाली 31 अक्टूबर के दिन ही मनाई जाएगी.
कब मनाई जाएगी दिवाली
31 अक्टूबर की रात प्रदोष काल की अवधि 2 घंटे और 24 मिनट तक रहने वाली है. इसे दीपोत्सव के लिए आदर्श समय बताया जा रहा है. 1 नवंबर के दिन कुछ क्षेत्रों में प्रदोष काल 10 मिनट से लेकर एक घंटे तक का हो सकता है लेकिन इसे सही नहीं बताया जा रहा और 31 अक्टूबर की तिथि को ही धर्मसंगत कहा जा रहा है. दिवाली की पूजा
मान्यतानुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. माना जाता है कि पूरे मनोभाव से लक्ष्मी-गणेश का पूजन करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और खुशहाली बनी रहती है. धनलाभ के लिए भी दिवाली की पूजा शुभ होती है. दिवाली पर पूजा करने के लिए चौकी सजाकर उसपर लाल कपड़ा बिछाया जाता है. इसपर महालक्ष्मी (Maha Lakshmi) और भगवान गणेश की प्रतिमा रखकर पूजा की जाती है. मस्तक पर हल्दी, कुमकुम और चंदन का टीका लगाकर भोग अर्पित किया जाता है. आरती गाई जाती है और पूजा का समापन होता है
यह खबरें भी पढ़ें :
Diwali 2024 date Delhi
Diwali 2024 Date in India Calendar PDf
दीपावली 2024 की वास्तविक तारीख क्या है?
2024 में दिवाली पूजा का समय क्या है?
कब मनाई जाएगी दिवाली
दीपावली कब है 2024 शुभ मुहूर्त?
दीपावली 2024 के 5 दिन कौन से हैं?
2024 में करवा चौथ और दिवाली कब है?
दिवाली की छुट्टी कब से है 2024
दीपावली की दिवाली
दीपावली पर निबंध
दिवाली हमेशा इस दिन होती है:
Diwali poster download pdf
Diwali poster download free
Diwali poster for school project
Diwali poster drawing
Diwali poster template
Diwali poster background
Diwali templates free download
Diwali poster in Hindi